हरिद्वार: जिन बायोमैट्रिक मशीनों के विरोध मे बीते कल नगर आयुक्त नितिन भदौरिया और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के बीच विवाद पैदा हो गया था, वह बायोमैट्रिक मशीनें हरिद्वार के प्रसिद्ध वकील अरुण भदोरिया द्वारा शासन को दिये गये प्रार्थना पत्र के बाद सभी सरकारी कार्यालयों मे लगाई गई है, जिससे सरकारी पदों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली मे पारदर्शिता आयेगी।
वहीँ हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बातचीत में एडवोकेट अरूण भदौरिया ने बताया कि, इससे ईमानदार कर्मचारियों को कोई भी परेशानी नहीं होगी, लेकिन जो कर्मचारी काम के बजाय कर्मचारी यूनियन की राजनीति को प्राथमिकता देते हैं, उन्हे इन बायोमैट्रिक मशीनों से सबसे ज्यादा परेशानी होगी।