पिथौरागढ़: गैरसैण में बीजेपी और कांग्रेस नाटक बंद करे। गैरसैण को मास्टर सिटी की तर्ज पर नियोजित विकास कर उत्तराखंड की स्थाई राजधानी घोषित करें, ये कहना है उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी का।
गांववासी गुरुवार को पिथौरागढ़ में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारें गैरसैण मे विधानसभा के सत्रों को बंद करे, गैरसैण का मास्टर प्लान के आधार पर नियोजित तरीके से विकास करे। जिसमे सड़क, पानी, अस्पताल और वो हर जरुरी चीजों को प्राथमिता के आधार पर पूरा करे।
मेहन सिह रावत गांववासी ने कहा कि जब राज्य आन्दोलन चला था तभी से पहाड़ के लोगों की मांग थी कि राज्य की राजधानी गैरसैण हो। राजघानी के नाम पर राजनैतिक दल जो नाटक कर रहे है वो ठीक नही है। सरकार से घोषणा करे की गैरसैण उत्तराखंड की राजधानी होगी। गैरसैण का नियोजित मास्टर प्लान के आधार पर विकास के लिये केन्द्र और राज्य सरकार को गभीरता के साथ निर्णय लेने की जरुरत है।