ऋषिकेश: पानी पीने गंगा में उतरा हाथियों के झूंंड में से एक वयस्क हाथी बैराज जलाशय में जा फंसा। करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग और जल विद्युत निगम के कर्मचारियों ने हाथी को सकुशल निकाला।
घटना बीते बुधवार रात करीब ढ़ाई बजे की है। बैराज पर रात्रि डयूटी पर तैनात जल विद्युत कर्मियों को बैराज जलाशय के गेट से हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो एक बड़ा हाथी बैराज के गेट नंबर एक में फंसा हुआ था।
सूचना पर गौहरी रेंज के अधिकारी राजेंद्र मोहन नौटियाल मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे और हाथी को रेस्क्यू करने में जुट गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद हाथी को बैराज के गेट से सकुशल बाहर निकाला गया।
माना जा रहा है कि हाथियों का झूंड गंगा में पानी पीने उतरा होगा। इसी दौरान वयस्क हाथी गंगा के तेज बहाव की जद में आ गया। बाहर निकलने की जददोजहद में हाथी बैराज जलाशय के गेट तक जा पहुंचा और फंस गया।