देहरादून: दो परिवारों के बीच मामला सुलझाते-सुलझाते भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल खुद ही महिलाओं से उलझ गए। विधायक पर दलित महिला ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। मारपीट की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो खूब वायरल हाे रहा है। पीड़ित परिवार ने आदर्श कालोनी चौकी और कोतवाली में तहरीर देकर विधायक सहित तीन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ऊधमसिंघनगर एसपी सिटी देनेन्द्र पींचा ने हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि विधायक पर आरोप है कि एक किशोर और किशोरी के घर से भागने के बाद हुई पंचायत में विधायक ने किशोर की मां और बहनों से मारपीट करते हुए गाली-गलौज की। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी देनेन्द्र ने बताया कि 9 मार्च को ट्रांजिट कैंप, शिवनगर निवासी एक व्यक्ति की 15 साल की बेटी बीते दिनों लापता हो गई थी। इस मामले में उसने इंदिरा कालोनी निवासी एक नाबालिग पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर पुलिस को दी।
जैसे-तैसे दोनों को शुक्रवार दोपहर घर बुला लिया था। इसके बाद वे लोग पंचायत के लिए विधायक राजकुमार ठुकराल के घर चले गए। जहां आपसी सहमति न होने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। रामकिशोर उर्फ श्याम का आरोप है कि पंचायत में विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कुछ बीजेपी नेताओं ने उनके नाबालिग पुत्र से मारपीट की गयी। जब बीच-बचाव को उनकी पत्नी माला देवी पुत्री पूजा, सोनम और आरती गई तो उनसे भी विधायक राजकुमार ठुकराल ने गालीगलौज कर मारपीट की।
शनिवार को विधायक राजकुमार ठुकराल की किशोर के बहनों और परिजनों से मारपीट का विडियो वायरल हो गया। विधायक ठुकराल का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। कुछ दिन पहले एक किशोरी को लेकर इंदिरा कालोनी निवासी युवक भाग गया था। इस मामले में ट्रांजिट कैंप थाने में भी मुकदमा दर्ज है। शुक्रवार को घबराहट में पंचायत के लिए वह उनके पास आए। उन्होंने दोनों पक्षों को किशोर और किशोरी के बालिग होने पर विवाह कराने को कहा, लेकिन वह राजी नहीं हुए। इस पर मामला थाने ले जाने की बात हुई। इसके लिए उन्होंने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को कॉल भी किया। जब तक पुलिस पहुंचती दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। अपने घर के बाहर हो रही मारपीट देख उन्होंने दोनों पक्षों को अलग करने मात्र का ही प्रयास किया।