पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के लछीमा गांव में हलियाडोब-नाचनी मोटरमार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणों का आमरण अनशन पांचवे दिन भी जारी रहा। आलम ये है कि अनशनकारियों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है, लेकिन शासन- प्रशासन का कोई भी रहनुमा उनकी सुध लेने नही पहुंचा।
गौरतलब है कि ग्रामीण हलियाडोब-नाचनी मोटरमार्ग निर्माण को लेकर 16 फरवरी से क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन मांगे पूरी ना होने पर ग्रामीणों ने आमरण अनशन का रास्ता इख्तियार किया। वहीं प्रशासन ने फिलहाल अनशनकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डाक्टरों की टीम गांव में भेज दी है और ग्रामीणों की मांगों पर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कह रहा है।
ऐसे में अब देखना होगा कि बिना सड़क के तमाम परेशानियाँ झेल रहे ग्रामीणों को सड़क की सौगात कब तक मिल पाती है।