पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे नैनीपातल में पिथौरागढ़ शहर का कूड़ा डालने को लेकर क्षेत्रवासियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने आज सल्मोड़ा में नगर पालिका के खिलाफ एक दिवसीय उपवास रखा। आंदोलनकारी ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा हाईकोर्ट के निर्देशों का उलंघन कर सभी प्रकार का कूड़ा क्षेत्र में डाला जा रहा है।
आक्रोशित लोगों का कहना है कि शहर से लगातार डाले जा रहे कचरे में रोज आग भी लगा दी है। जिसके चलते क्षेत्र का पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है साथ ही क्षेत्र में बीमारियां भी बढ़ रही है। आंदोलनकारियों का कहना है नगर पालिका के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारन जहाँ क्षेत्र के लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे है वही क्षेत्र इन बीमारियों के चलते के कई मवेशियों की भी मौत हो गयी है। आंदोलनकारियों का कहना है आज नगर पालिका और जिला प्रशासन को चेताने का लिए उन्होंने ये उपवास रखा है लेकिन ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक नगर पालिका द्वारा क्षेत्र में कूड़ा डंपिग बंद नहीं किया जायेगा।