देहरादून: हिंदी विषय के पेपर के साथ आज से उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं। परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर दी है। वहीँ दून के एक परीक्षा केंद्र के स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि नक़ल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा करवाने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षार्थियों की अच्छी से तलाशी ली जा रही है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए कुल 1,309 परीक्षा केंद्र बनवाये गए हैं, जिसमे कुल 2 लाख 81 हजार 823 विद्यार्थी शामिल हैं।
वहीँ पिथौरागढ़ जिले में 15 परीक्षा केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। पिथौरागढ़ जिले में कुल 94 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। साथ ही उत्तर पुस्तिका संचालन के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। जीजीआईसी डीडीहाट और जीआईसी बेरीनाग को सहायक संकलन केन्द्र और जिला मुख्यालय मे एसडीएस इण्टर कालेज को मुख्य संचालन केन्द्र बनाया गया है। जहां दोनों सहायक संकलन केन्द्रों से आईं उत्तर पुस्तिका जमा होगी। जिले में परीक्षा केंद्रों से सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई। तत्काल कार्यवाही के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को मजिस्ट्रेटी पावर भी दी गई है।