ब्राजील: ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन के सुपरस्टार नेमार के दायें पैर की सर्जरी आज सफल रही, जिसके बाद दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर का लक्ष्य विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट होने का होगा। ब्राजील टीम के सर्जन रॉड्रिगो लासमर ने बेलो होरिज़ोंटे के माटेर डेई अस्पताल में यह ऑपरेशन किया जिसके बाद ब्राजील फुटबॉल महासंघ के प्रवक्ता ने उनके ऑपरेशन के पूरा होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, नेमार अब अपने कमरे में है। उनका ऑपरेशन सफल रहा।
ब्राजील और पीएसजी की मुख्य चिंता हालांकि अब यह है कि नेमार कब मैदान पर वापसी करेंगे। लासमर ने बताया कि नेमार को इस सर्जरी से उबरने में ढाई से तीन महीने का समय लगेगा। नेमार के पैर में हेयरलाइन फ्रेक्चर था जो उन्हें मार्शेले के खिलाफ मैच के दौरान हुआ था। पिछले साल रिकॉर्ड करार में मशहूर बार्सिलोना क्लब छोड़कर पीएसजी से जुड़ने वाले नेमार का रियल मैड्रिड के खिलाफ 6 मार्च को पार्क डेस प्रिंसेस में अंतिम 16 के दूसरे चरण के मैच में खेलना संभव नहीं है।