देहरादून : राजधानी दून में अधिकारीयों में भ्रष्टाचार का ऐसा भूत सवार है कि उन्हें किसी का भी डर ही नहीं है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने तो कैमरे के आगे यह तक बोल दिया कि “हाँ मैं घूस लेता हूँ जो करना है करलो”। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सूबे की बीजेपी सरकार का ऐसे अधिकारीयों को कोई डर नहीं है। सचिव का यह वीडियो सोशल नेटवर्क पर खूब वायरल हो रहा है।
दरसल मामला बीते सोमवार का है जब लाडपुर, मसूरी बाईपास, देहरादून स्थित आयोग के दफ्तर में कुछ युवक पहुंचे। युवकों ने सचिव को वीडीओ भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बारे में बताया तो सचिव साहब ने बिलकुल अनसुना कर दिया। युवकों का कहना है कि बीडीओ भर्ती परीक्षा के प्रशनपत्र में करीब 40 प्रश्न रिपीट हुए हैं जिसके चलते युवकों ने सचिव से परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। लेकिन सचिव ने युवकों को यह कह कर निकाल दिया “हाँ मैं घूस लेता हूँ जो करना है करलो”। इस सम्बन्ध में जब हैलो उत्तराखंड न्यूज़ ने सचिव से सम्पर्क साधा तो उन्होंने कहा कि हाँ ये मेरा ही वीडियो है जो वायरल हो रहा है।