प्रदेश सरकार द्वारा नई आबकारी नीति लागू कर दी गई है। लेकिन इसके बावजूद अभी तक शराब की दुकानों में नई रेट लिस्ट चस्पा नहीं हुई है। जिसके कारण आये दिन ठेकों में विवाद की स्थिती पैदा हो रही है। दरअसल ठेकों में इस समय पूराना स्टॉक ही बिक रहा है, जिसपर पुराने रेट चस्पा हैं।
जबकि, माना जा रहा है कि नई आबकारी नीति के बाद रेट बढ़े हैं। लेकिन नये रेट लिस्ट न तो अभी ठेकों के बाहर लगे हैं और न ही शराब की बोतलों में नए रेट आ रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में नई रेट लिस्ट सभी ठेकों में लगा दी जाएगी। जिसके बाद विवाद की स्थिती नहीं आएगी।