देहरादून के दून इंटरनेशनल स्कूल में पॉलीवुड के फेमस सिंगर और सॉन्गराइटर गुरू रंधावा एक इवेंट के चलते देहरादून आए है। उनकी एक झलक के लिए लोगो की उमड़ती भीड़ से इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूथ के बीच उनका कितना क्रेज है…या यूं कहे कि वो फैंस के दिलो में किस हद तक राज़ करते हैं… अकसर पंजाबी गाने सुनते हुए कदम अपने आप ही थिरकने लगते है और जब बात रंधावा के गानों की हो तो चाहकर भी खुद को रोक पाना बहुत मुश्किल है… किसी ने सही कहा है कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती, और किसी भी गाने से जुड़ने के लिए जरूरी नही कि आप उस भाषा को समझे जो आप गा रहे हैं , रंधावा के लिए जो प्यार लोगो के दिलो में है उसने इस बात को साबित कर दिया है । गुरू रंधावा ने पंजाबी सोंग ‘सेम गर्ल’ से अपना डेब्यू किया और ‘’छड्ड गई’’ से अपना सिंगीग डेब्यू किया। जिसने उन्हें संगीत की दुनिया मे पॉपुलर बना दिया और उसके बाद तो उन्होने एक के बाद एक हिट्स दिए और उन्हे बना दिया करोड़ों दिलो की धड़कन । हाल ही में आए गुरू रंधावा के गाने आउटफिट और तारे को भी लोगो ने खासा पसंद किया है । रंधावा के लगातार हिट्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रंधावा यूथ के बीच कितने पॉपुलर हैं….