पिथौरागढ़: वित मंत्री प्रकाश पंत सोमवार को पिथौरागढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुताखिब होते हुए कहा कि राज्य की जीडीपी स्टेबल होती जा रही है। यह प्रदेश की नीतियों में हुये सुधार के कारण सभंव हो पाया है। वहीँ प्रदेश सरकार का पूरा फोकस अगले 5 सालों में प्रदेश मे अवस्थापना विकास सुविधाओं का बढा़ना, प्रदेश के एग्ररीकल्चर सेक्टर को बढा़वा देते हुये एलाइड सर्विस, होम सेक्टर सर्विस को बेहतर कराना प्रमुख है। वित मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जीडीपी अब फलोटिंग स्टेज पर नहीं होगी। आने वाले समय में उत्तराखंड विकासशील प्रदेशों की श्रेणी से निकल कर विकसित प्रदेशों की श्रेणी में शुमार होगा।