देहरादून : ट्रांसजेंडर के बाल मुंडवाने और निर्वस्त्र पूरे गांव में घुमाने के मामले में किन्नर नेता रजनी रावत के चेलों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। पुलिस ने मामले में दो नए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि रजनी रावत के और उसके साथियों ने पीड़ित ट्रांसजेंडर के कपड़े उतार कर पूरे शहर में घुमाया साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
आरोपियों को पकड़ने के लिए देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती के निर्देश में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने रविवार को पेसेफिक तिराह सुभाष रोड के पास से आरोपी किन्नर चंचल और किन्नर नीलम को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि 29 जनवरी को पीड़ित अजयपाल (ट्रांसजेंडर) पुत्र राधेश्याम निवासी सतीबाग राँझावाला, रायपुर, देहरादून ने थाना रायपुर में सूचना दी थी कि किन्नर नेता रजनी रावत ने अपने किन्नर साथियों के साथ मिल कर अजयपाल के घर मे गुस्स कर मार पीट कर सिर के बाल काटे व नग्न कर मौहल्ले में घुमाया। पुलिस ने पीड़ित ट्रांसजेंडर की सूचना पर थाना रायपुर रजनी रावत के खिलफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस पहले ही किन्नर रुबीना और साइन को गिरफ्तार कर चुकी है।हालांकि घटना की मुख्य आरोपी किन्नर नेता रजनी रावत अभी भी पुलिस की चंगुल में नहीं आ पायी है।