उत्तरकाशी : खेलो इंडिया के तहत युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में रविवार को फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विकास डुण्डा से बालक वर्ग में संदीप गुसांई, बालिका वर्ग में अंजली व भटवाड़ी ब्लॉक बालक वर्ग में यशवन्त सेलवान तथा बालिका वर्ग में निकिता ने दौड़ जीती।
युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ 2017-18 के अन्तर्गत मनेरा स्टेडियम में रविवार को अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ विधिवत रूप से संपंन हुई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच फाइनल दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें डुण्डा ब्लॉक से बालक वर्ग में संदीप गुसांई ने 2 मिनट 14 सेकण्ड में 800 मीटर दौड़ पूरी की तो वहीं बालिका वर्ग में अंजली ने 2 मिनट 57 सेकण्ड में 800 मीटर दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि भटवाड़ी ब्लॉक से बालक वर्ग में यशवन्त सेलवान ने दो मिनट 17 सेकण्ड में तथा बालिका वर्ग में निकिता ने 2 मिनट 54 सेकण्ड में दौड़ पूरी की। विकास डुण्डा से बालक वर्ग में पांच तथा बालिका वर्ग में 6 प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे थे। जबकि भटवाड़ी विकास खण्ड से बालक वर्ग में 6 तथा बालिका वर्ग में तीन प्रतिभागियों ने फाइनल में हिस्सा लिया। वहीं विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ से बालक वर्ग में राहुल कान्त ने प्रथम तथा बालिका वर्ग में संजना ने प्रथम प्राप्त किया। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी आगामी 14 फरवरी से देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।