अमेरिका और रूस के रिशतों में काफी दरार बढ़ गई है। नौबत यहां तक आ गई कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 755 अमेरिकी राजनयिकों को रूस छोड़ने को कहा है। साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार को नहीं देख रहे है।
गौरतलब है कि अमेरिकी सीनेट ने रूस पर प्रतिबंधों को लेकर नया बिल पास किया था जिसके बाद रूस ने यह कदम उठाने का फैसला किया ।
वहीं रूस ने अमेरिकी दूतावास के लोगों को मॉस्को समर हाउस और अन्य सुविधा लेने पर भी रोक लगा दी है। उधर अमेरिका ने रूस के अपनाए गए इस कदम को अफसोसजनक बताया और इसके प्रभाव का आंकलन करने के साथ ही इसका जवाब देने को कहा।