उत्तराखंड में अगले 72 घंटे भारी जाने वाले हैं। प्रदेश भर में मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, उधमसिंहनगर जनपदों में भारी बारिश की संभावना है।
बरसात के इस मौसम में एक ओर जहां पहले ही बारिश जहां-तहां अपना कहर बरपा रही है वहीं यात्रा के सीजन पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है। चमोली में लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में अवरूद्व है। चोपता-केदारनाथ हाईवे भी गोपेश्वर मंडल में भूस्खलन का दौर जारी है। कर्णप्रयाग गवालदम हाइवे भी नारायणबगड़ में अवरूद्व पड़ा है। वहीं भारी बारिश और श्रीनगर हाइवे के बंद होने से भी यात्री रूद्रप्रयाग तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए मौसम विज्ञान निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। अतः पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने और सर्तक रहने की जरूरत है।