खुले में शौच से मुक्त हुआ उत्तराखंड – बना देश का चौथा राज्य

Please Share
खुले में शौच से मुक्त हुआ उत्तराखंड – बना देश का चौथा राज्य 2 Hello Uttarakhand News »

उत्तराखंड अब पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) राज्य बन गया है।

 पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने हमसे बात कर बताया कि 31 मई को राज्य के शेष तीन जिले देहरादून, हरिद्वार एवं पौड़ी भी खुले में शौच की प्रथा से मुक्त हो गए हैं। इस लक्ष्य को छूने के साथ ही उत्तराखंड ओडीएफ राज्य की श्रेणी में गया है। नई सरकार के बनने के बाद 45,721 शौचालयों का निर्माण किया गया।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में मार्च 2017 तक केवल सात जिले ओडीएफ थे। स्वजल परियोजना के तहत नई सरकार बनने के बाद रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और टिहरी भी ओडीएफ की श्रेणी में आ गए थे। शेष तीन जिलों देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी के लिए सरकार के सामने 31 मई तक कुल 45,721 व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लक्ष्य था, जिसे सरकार ने समय से पूरा कर लिया गया।

बता दें कि खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) होने वाला पहला राज्य सिक्किम, दूसरा हिमाचल प्रदेश, तीसरा केरल औऱ चौथा राज्य अब उत्तराखंड बन गया है।

सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का जनता स्वागत तो करेगी ही, लेेकिन देखना होगा कि क्या वास्तव में उत्तराखण्ड खुले में शौच से मुक्त हुआ है,  जिसकी हकीकत जानना अभी बाकी है।

You May Also Like

Leave a Reply