देहरादून : प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले दो दिनों में बारिश के साथ ही हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम के बदलते मिजाज से अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में ठंड का असर बना रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बांदी होने के भी आसार हैं ।
हैलो उत्तराखंड न्यूज से बात करते हुए उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार रात से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जो मंगलवार शाम तक बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार दिन तक मौसम सफा बना रहेगा।