देहरादून : भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए फाइनल मैच में बागेश्वर के कमलेश नागरकोटी ने जीत में अहम योगदान दिया। कमलेश ने 43 रन देकर आस्ट्रेलिया के दो विकेट लिए। कमलेश नोगरकोटी इस समय क्रिकेट जगत में अपनी तेज गति की गेंदों से छाए हुए हैं। उन्होंने इस पूरे वल्र्ड कप के अपने टूर में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकी हैं। भारतीय टीम की जीत पर कमलेश नागरकोटी के गांव में भी जश्न का माहौल है।
कामलेश नागरकोटी को इस साल होने वाले आईपीएल में भी डेब्यू करने का मौका मिला है। उनको केकेआर ने तीन करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।