डिंपल कपाड़िया का जन्मदिन- उम्र के 60 पड़ाव किए पूरे

Please Share

बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा डिंपल कपाड़िया का आज जन्‍मदिन है….जी हाँ, 8 जून 1957 को जन्मीं इस अदाकारा, डिंपल कपाड़िया ने उम्र के 60 पड़ाव पार कर लिए है..बावजूद इसके डिंपल सुर्ख़ियों में बनी ही रहती है…अब चाहे बात उनकी पर्सनल लाइफ की हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ…वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है।

डिंपल ने बहुत ही कम उम्र में अपनी लाइफ में काफी बड़ी शोहरत हासिल कर ली थी । ‘बॉबी’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करनेवाली डिंपल ने महज़ 16 साल की उम्र में अपने टैलेंट और अभिनय से एक ऐसा स्‍टारडम हासिल किया कि दुनियां उनकी दीवानी हो गयी। शो मैन राज कपूर ने डिंपल को 1973 की फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में लांच किया था. आपको बता दे कि साल 1972 में राजकपूर का ड्रीम प्रोजेक्‍ट फिल्‍म ‘मेरा नाम जोकर’ पिट गई थी । इसके बाद राजकपूर बहुत परेशान हुए और कर्ज मे डूब गये । वे जल्‍द से जल्‍द इस कर्ज से उबरना चाहते थे, इसी बीच उनकी नजर डिंपल कपाडिया पर पड़ी। इस 16 साल की लड़की को लेकर देश के सबसे बड़े शोमैन ने अपने बेटे ऋषि कपूर के साथ डिंपल को लेकर फिल्‍म ‘बॉबी’ की शूटिंग शुरू कर दी। इस फिल्म में डिंपल को काफी बोल्ड लुक मे लोगों के सामने पेश किया गया, जो उन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा था ।  ‘बॉबी’ बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त हिट हुई… ‘लेकिन इसका असर डिंपल की इमेज पर पड़ा। उन्हें लोग उनकी अदाकारी के लिए नहीं, बल्कि उनकी बोल्ड इमेज के लिए पहचानने लगे।

डिंपल का जादू कुछ ऐसा चला कि बॉलीवुड के सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना भी अपने उम्र के फासले को छोड़कर उनसे शादी करने के लिए बेचैन हो उठे! ‘बॉबी’ की सफलता के बाद डिंपल को ढेरों फिल्‍मो के ऑफर आये लेकिन उन्‍होंने सभी प्रस्‍तावों को ठुकरा दिया और सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना से शादी कर ली। शादी के बाद उन्‍होंने इंडस्‍ट्री को अलविदा कह दिया। ‘बॉबी’ की रिलीज़ से मात्र 6 महीने पहले डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी की थी…शादी के बाद लगभग 10 साल तक डिंपल बड़े पर्दे से दूर रहीं । शादी के कुछ समय बाद डिंपल और राजेश खन्‍ना के बीच अनबन की खबरें आने लगी और बॉलीवुड की इस चर्चित जोड़ी की शादीशुदा जिंदगी खतरे में आ गई । आखिर में दोनों एकदूसरे से अलग हो गये…हालांकि दोनों ने तलाक नहीं लिया । अलग होने के बाद डिंपल ने फिर फिल्‍मों में वापसी की। उसके बाद वे कभी नहीं रुकीं और अपने काम को तवज्जो देते हुए फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीतती रही।

साल 1984 में डिंपल की दूसरी फिल्‍म ‘जख्मी शेर’ प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में डिम्पल के हीरो राजेश खन्ना के खास दोस्त जितेन्द्र रहे थे। इसके बाद उन्‍होंने रमेश सिप्‍पी की फिल्‍म ‘सागर’ में काम किया और साल 1986 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘जांबाज’ में भी उनके किरदार को सराहा गया…उसके बाद साल 1988 की फिल्‍म ‘जख्‍मी औरत’ उनकी महत्‍वपूर्ण फिल्‍मों में शुमार की जाती है। फिल्‍म में उन्‍होंने एक महिला इंस्‍पेक्‍टर का किरदार निभाया था। फिल्‍म में उनके दमदार किरदार को आज भी याद किया जाता है।

इस फिल्‍म के बाद उनकी छवि एक बोल्‍ड अभिनेत्री के तौर पर बन गई…लेकिन डिंपल ने ‘काश’ (1987), ‘दृष्टि’ (1990), ‘लेकिन'(1990) और फिल्म ‘रुदाली'(1993) में बेहतरीन अभिनय कर लोगों के इस नज़रिए को हमेशा के लिए बदल दिया।

साल 1993 में आई फिल्‍म ‘रुदाली’ में उनके किरदार को कोई भूला नहीं पाया होगा। राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी इस फ़िल्म में उन्होंने शनिचरी नामक एक युवती का किरदार निभाया था। हालांकि फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर असर नहीं दिखा पाई.. लेकिन डिंपल ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी दिल जीत लिया। ‘रुदाली’ के लिए डिंपल को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला था।

You May Also Like

Leave a Reply