क्या चीन ने उत्तराखंड के चमोली जिले में की घुसपैठ?

Please Share
क्या चीन ने उत्तराखंड के चमोली जिले में की घुसपैठ? 2 Hello Uttarakhand News »

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक ओर चीन ने सिक्किम बॉर्डर पर अपनी सेना को तैनात किया है वहीं आज सूचना मिल रही है कि चाइना की सेना ने भारत-चीन सीमा पर स्थित चमोली जिले के बाड़ाहोती में घुसपैठ की है।
सूत्रों के अनुसार खबर मिली है कि चीनी सेना भारतीय सीमा में करीब एक किमी तक अंदर आ चुकी है। वहीं जब इस बाबत चमोली डीएम से हैलो उत्तराखंड ने बात की तो उन्होंने इस घटना की कोई जानकारी न होने की बात कही।
फिलहाल यह घटना सच है या नहीं इस बात का कोई आंकलन नहीं लगाया जा सकता है क्यूंकि कोई भी अधिकारी इस बात को न तो खंडित कर रहे हैं और ना ही उनको इस बाबत जानकारी है।

लेकिन इस प्रकार की घटना की खबर कौन फैला रहा है इस बात की कोई सूचना नहीं है। जिस प्रकार डोकलाम पर चीनी सेना पहले से ही तैनात है और कल ही चीनी राष्ट्रपति ने पीएलए को अपनी सेना और बल बढ़ाने को कहा था उस प्रकार से यह घटना सच भी साबित हो सकती है।

You May Also Like

Leave a Reply