रुद्रप्रयाग : राज्य में पिछले कुछ दिनों से ठंड का सितम बरकरार है। वहीं रुद्रप्रयाग में भी बीती रात से हो रही बर्फबारी से जिले में पर्यटकों की आवा जाही भी बड गयी है। प्रकृति रुद्रप्रयाग जिले के पर्यटक स्थलों पर इस साल जमकर मेहरबान हो रही है। मौसम के इस मिजाज से न केवल पर्यटक यहां खींचे चले आ रहे हैं, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है।
यदि आपकों भी बर्फबारी का दीदार करना है तो चले आईये रुद्रप्रयाग के चोपता-दुगलविटटा
नए साल में पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी न होने से प्रकृति प्रेमी उदास थे, मगर इन दिनों चोपता में सैलानियों का तांता लगने लग गया है। यहां की मखमली ढलानें बर्फ से ढक चुकी हैं। साल के शुरूआती दिनों से ही पर्यटक स्थलों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली थी। जिससे देश-विदेश के पर्यटक बेबस प्रकृति की इस सुंदरता की और खिंचे चले आ रहे हैं। हालांकि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार बर्फबारी थोड़ी देर में हुई है। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चोपता-दुगलविटटा जिसको कि मिनी स्विटजरलैंड के नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों बर्फबारी से लकदक हो गया है। चोपता की सुंदर वादियों का नजारा बर्फबारी के बाद देखने लायक ही बन रहा है। चारों और से बांज-बुरांश के जंगलों के बीच फैले मखमली बुग्यालों की सुंदरता बर्फबारी के बाद और निखर के आई है। बर्फबारी के बाद पर्यटकों का रुख भी चोपता की और हो गया है। पर्यटक स्थल चोपता पहुंचने वाले पर्यटक मक्कू बैंड से चोपता तक पैदल जा रहे हैं और अधिकांश पर्यटक तुंगनाथ व चंद्रशिला तक भी पहुंच रहे हैं।