उत्तरकाशी: माघ मेला (बाड़ाहाट के थोलू ) में शिरकत करने पहुंचे विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में वर्त्तमान समय में मेलों का आयोजन हो रहा है। लेकिन यह माघ मेला उत्तरकाशी जिले का काफी पुराने व्यावसायिक मेले के रूप में प्रसिद्ध है जो अब धीरे-धीरे पर्यटन मेले में रूप में विकसित हो रहा है।
जिले के पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास मेले के चौथे दिन बुधवार को विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अग्रवाल ने कहा कि यह प्रदेश तीर्थाटन एवं पर्यटन के क्षेत्र अपनी पहचान रखता है। उस पर पर्यटन विभाग को गंभीरता से विचार करना चाहिए। इसके लिए मैं भी मुख्यमंत्री से वार्ता करूँगा। उन्होंने कहा कि माघ मेला पहले से ही व्यापारिक मेला रहा है। यहां की संस्कृति अनूठी है। यदि इसे पर्यटन से जोड़ा गया तो उत्तराखंड सिरमौर बनकर उभरेगा।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश रमोला, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी चंदन पंवार,जिला पंचायत सदस्य कुलदीप बिष्ट, पवन नौटियाल, डा. आशीष चौहान, एसपी ददन पाल, सीडीओ विनीत कुमार सहित आदि जिल पंचायत सदस्य मौजूद थे।