देहरादून। रविवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं और देव डोलियों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। राज्य भर में गंगा के किनारे श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा तो धर्मनगरी हरिद्वार में भी रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी हो गया था। मकर संक्रांति के पर्व पर रविवार को पूजा अर्चना के बीच श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जलाभिषेक किया। घाटों पर की गई चाक-चौबंद व्यवस्था ने श्रद्धालुओं का उत्साह दोगुना कर दिया।
वहीँ पिथौरागढ़ पंचेश्वर भारत नेपाल दो देशों व दो जिलों के बीच होने वाला मकरसंक्रांति मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने भी आस्था की डुबकी लगाई। जबकि काशी नगरी उत्तरकाशी में मकर संक्रांति के स्नान को लेकर शनिवार से ही लोगों में खासा उत्साह बना हुआ था। टिहरी और दूरदराज क्षेत्रों से कल से ही देव डोलियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।