देहरादून: चार दिन पहले बीजेपी प्रदेश कार्यलय में जहर खाने से हुई ट्रांसपोर्टर प्रकाश पाण्डे की मौत सूबे की सरकार के लिए गले की हड्डी बनती हुई नजर आ रही है। कालाढूंगी के बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने पत्र के जरिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुआवजे की धनराशि पांडे के परिजनों को सौंपने की मांग की है।
भगत ने पत्र पर लिखा है कि घटना के बाद 10 जनवरी को उनकी सीएम रावत से वार्ता हुई थी जिसमे उन्होंने पांडे के परिजनों को 10 लाख रुपये देना का आश्वासन दिया था। जिसके बाद ही पांडे के परिवार वालों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने दिया था। भगत ने पत्र में सीएम रावत से आग्रह करते हुए लिखा है कि जल्द से जल्द मुआवजे की राशि पांडे के परिवार को दी जाये जिससे पांडे के परिवार का पालन पोषण हो सकें।
वहीँ इस मामले में जब हैलो उत्तराखंड न्यूज़ ने राज्य के शहरी विकास मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक से बात कि तो उन्होंने बस यह कह कर बात खत्म कर दी कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है जबकि विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि उनके द्वारा सीएम रावत को पत्र लिखा गया है।