10 साल बाद एक बार फिर फाइनल में टकराएँगे भारत-पाकिस्तान

Please Share
10 साल बाद एक बार फिर फाइनल में टकराएँगे भारत-पाकिस्तान 1 Hello Uttarakhand News »

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जहां पाकिस्तान ने अपनी जगह बनाई है तो वहीं बांग्लादेश को हराकर भारत ने भी अपनी जगह बना ली है।
जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच महज़ प्रैक्टिस मैच होते हैं तब भी क्रिकेट फैन्स दिल थामकर देखते हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ये पहली बार होगा, जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी जो कि क्रिकेट फैंस के लिए एक रोचक मोड ले आया है। इस बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान दूसरी बार आमने-सामने होंगे।
इससे पहले 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में टक्कर हुई थी। उस फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। मैच में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रन बनाए थे, लेकिन मैच के हीरो जोगिंदर शर्मा थे। मैच में पठान और आर.पी सिंह ने 3-3 विकेट लिए थे। मैच का आखिरी ओवर था, पाकिस्तान भारत के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंद जोगिंदर शर्मा को थमाई. जीत के लिए पाकिस्तान को 6 गेंद में 11 रन चाहिए थे।
क्रीज पर मिस्बाह-उल-हक थे। ओवर की पहली गेंद वाइड रही, दूसरी गेंद पर मिस्बाह ने छक्का जड़ा, जीत के लिए अब पाकिस्तान को 4 गेंद पर छह रन चाहिए थे। जोगिंदर ने ओवर की तीसरी गेंद फेंकी, मिस्बाह-उल-हक ने शॉट खेला और गेंद हवा में…
फैन्स को लगा कि छक्का है, लेकिन मिस्बाह अपना कैच एस श्रीसंत को थमा बैठे। इस तरह भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्डकप अपने नाम कर दिया।
रविवार को भारत और पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जहां दस साल बाद आमने-सामने होंगे तो वहीं क्रिकेट फैंस के लिए एक-एक पल उनकी धडकनें को और तेज रहा है। आॅल इंडिया गेंमिग फैडरेशन के मुताबिक आज लगभग 200 करोड का सट्टा खेला जाएगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत और पाकिस्तान अपने-अपने फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं।

You May Also Like

Leave a Reply