देहरादून। नए शाल का जश्न मनाने के लिए पहड़ों की रानी मसूरी तैयार हो गयी है। शहर के लगभग 15 होटलों में नए साल के जश्न के अवसर पर पार्टियों का आयोजन किया गया है। लेकिन सरकार और पर्यटक विभाग की और से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। ऐसे में सरकार की पर्यटकों को आकर्षित करने की निति फीकी नजर आ रही है।
सैलानियों को मसूरी की ओर आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 6 दिन का कार्निवाल आयोजित किया गया था जिसका शनिवार रात को समापन हो जायेगा। कार्निवाल के बाद 31 दिसंबर की रात साल 2017 को अलविदा कह देगी और आने वाले साल का जोरदार स्वागत होगा। साल 2018 के जश्न के लिए मसूरी में सैलानियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया। हालांकि कार्निवाल के चलते शहर में पर्यटक तो है और अनुमान लगाया जा रहा है कि 31 दिसम्बर को वीकेंड के चलते सैलानियों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा। साथ ही बॉलीवुड के कुछ एक कलाकार भी इन दिनों मसूरी में मौजूद है। वहीँ मसूरी महोत्सव का भी आज अंतिम दिन है।
हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए मसूरी व्यापर मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि नए साल का जश्न मामने के लिए मसूरी के होटल पूरी तरह से तैयार हैं। जिसमे शहर के लगभग 15 होटलों में पार्टी का आयोजन भी किया जा रहा है। जो मसूरी में मौजूद सैलानियों को साल 2018 को हमेशा लिए यादगार बना देगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन भी नए साल को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। गौरतलब है कि सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी निविदिता कुकरेती के निर्देश में मसूरी का यातयात रूट प्लान भी तैयार कर लिया गया है।
मसूरी नगर पालिका अध्य्क्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात को नगर पालिका और सरकार की ओर से किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए 6 दिन का कार्निवाल तो तैयार किया था लेकिन 30 दिसंबर को कार्निवाल समापन के बाद 31 दिसंबर का कोई कार्यक्रम ही नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार और पर्यटक विभाग मात्र व्यापर मंडल के सहारे ही बैठा है। बहरहाल व्यपार मंडल के कार्यक्रमों से सैलानियों को कितना लुभाया जाता है ये देखना दिलचस्प होगा। लेकिन 6 दिन के कार्निवाल के बाद नए साल के अवसर पर सरकार और पर्यटक विभाग का कोई कार्यक्रम नहीं करना सैलानियों के साथ धोका सा प्रतीत हो रहा है।