पटना: ईडी (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) ने शनिवार को लालू यादव की बेटी मीसा भारती, उनके पति शैलेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट फाइल कर दी है। अब दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में इस केस की सुनवाई शुरू होगी।
बता दें कि 8000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने मीसा और शैलेश से पूछताछ की थी। सितंबर में जांच एजेंसी ने दिल्ली के बिजवासन इलाके में स्थित मीसा के फार्महाउस को सील किया था। मीसा-शैलेष की फर्म ने इसे 8 साल पहले 1.2 करोड़ में खरीदा था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मीसा भारती के बिजवासन इलाके स्थित फॉर्म हाउस को अटैच किया था (प्रिवेंशन ऑन मनी एक्ट के तहत) जो भारती मैसेल्स, मिसेल पैकर्स एण्ड प्रिंटर्स के नाम थी।
गौरतलब है कि ईडी मीसा और शैलेश के जवाबों से संतुष्ट नहीं था। यह फार्म हाउस शैल कंपनियों के जरिए आए धन से खरीदा गया था।