पिथौरागढ/रानीखेत: अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए रोडवेज कर्मचारियों ने बसों पर ब्रेक लगा दिया है। रोडवेज कर्मियों की हड़ताल से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। साथ ही कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो संघ 26 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ जायेगा।
राज्य के पहाड़ी डिपो रानीखेत और पिथौरागढ़ के रोडवेज कर्मचारी दो दिन के हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिनकी मांग है कि संविदा चालक, परिचालक, वर्कशॉप कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाये। कर्मचारी संयुक्त परिषद पिथौरागढ़ के अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि विगत दो माह से सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है जिसके चलते वह आज से दो दिन की हड़ताल पर बैठे है। हड़ताल के चलते पिथौरागढ़ से दिल्ली, देहरादून, बरेली, टनकपुर और हल्द्वानी जाने वाली रोडवेज की बसें न चलने से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।