आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने बीजेपी पर एक बड़ा हमला किया है। इंदिरा ने बीजेपी नेता द्वारा एक मील कारोबारी से रंगदारी मांगने तथा रंगदारी न मिलने पर उसे किमत चुकानी की बात कही है। राइस मील कारोबारी से पैसों की मांग करने की पूरी रिकोर्डिंग आज विपक्ष ने पेन ड्राइव के माध्यम से विस अध्यक्ष को सौंपी है। मामला ऊधमसिंह नगर के खटीमा विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। साथ ही रंगदारी मांगने वाला बीजेपी नेता 2012 में कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हुआ है।
भ्रष्ट्राचार पर जिरो टॉलरेंस का नारा देने वाली त्रिवेंद्र सरकार के सामने ये अब ये बड़ी चुनौती है कि वो इस टेप की सत्यता की जांच करे और आरोप सिद्ध होने पर अपनी ही पार्टी के के दोषी नेता को सजा दे।
यह पूरी रिकोर्डिंग हम आपको सुना रहे हैं………..