मसूरी: औली में होने वाले विंटर गेम्स को लेकर विंटर गेम्स एसोसिएशन आँफ उत्तराखंड के अध्यक्ष एस.पी चमोली ने बताया कि आयोजित गेम्स के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। बता दें कि औली में 15 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक होने वाले गेम्स को लेकर फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग रेसेस की तैयारी जोरों पर चल रही हैं।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बर्फ़बारी के साथ उम्मीद जगी है और बहुत जल्द दोबारा बर्फ़बारी होने की उम्मीद भी है, जिससे नेचुरल बर्फ में काम करने का मौका मिलेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर दोबारा बर्फ़बारी नहीं होती है तो उसके लिए विकल्प में आर्टिफिशियल बर्फ बनाने वाली मशीनें हमारे पास उपलब्ध हैं, जिससे विदेशों से आने वाले खिलाडियों को हताश नहीं होना पड़ेगा।