उत्तरकाशी में ठगी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड

Please Share
उत्तरकाशी: जिले के चिन्यालीसौड़ तहसील के अन्तर्गत पंचकुला हरियाणा की संस्था के नाम पर कुछ युवकों की ओर से ग्रामीणों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने गिरोह में शामिल पांच युवकों पकड़ा है। जिन पर आईपीसी की विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बनचौरा क्षेत्र के छैजुला, टन्डोल तथा अन्य गांव में पांच युवक विगत शनिवार से पंचकुला हरियाणा की संस्था के नाम पर ग्रामीणों से ठगी कर रहे थे। ठगी के नाम पर ये पांच युवक बिना नाम हेड के एक सादे आवेदन पत्र भरवाकर 230 रूपये प्रति ग्रामीण से वसूल कर रहे थे। साथ ही ग्रामीणों से आधार कार्ड व फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति भी ले रहे थे। ये पांच युवक ग्रामीणों को झांसा दे रहे थे कि 230 रूपये के ऐवज में उन्हें पुत्री की शादी के समय 1,00,000 रूपये तथा 15 दिन के अंदर 4200 रूपये की धनराशि एवं 10 हजार रूपये का एक सामान का किट दिया जायेगा।
जिसके बाद कुछ ग्रामीणों को जब इन युवकों पर संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। जिस पर नायब तहसीलदार चक्रधर सेमवाल,राजस्व उपनिरीक्षक गेंदालाल,रामसिंह नेगी, विनोद जगूड़ी आदि गांव में पहुंचे और मामले की पडताल की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद  पंचकुला हरियाणा के आरोपी युवक कपिल रावत  निवासी खलाड़ी, रोहित चौहान ग्राम पुरोला, कुलदीप निवासी पुरोला, प्रवेश पंवार निवासी पुरोला  और मनीष चौहान निवासी मोरी के खिलाफ आईपीसी की  धारा 420, 465, 468, व् 120 बी कीर्मिनियल, जालसाजी में मामला दर्ज कर किया।
प्रभारी डीएम विनीत कुमार ने बताया कि ठगी करने वाले इस गिरोह को गिरफ्त में ले लिया गया है। जिनके खिलाफ विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

You May Also Like

Leave a Reply