हैलो उत्तराखण्ड की टीम ने जब ज्वाइंट डीजी( डीजीसीए) ललित गुप्ता से बात की उन्होने बताया कि आज हम हैली पेडों की निरिक्षण पूरी करने जा रहे हैं, जिसके बाद आज शाम या कल सुबह से केदार नाथ के हैली आपॅरेटर्स उडाने भर सकेगें। हांलाकि हैली आपरेटर्स को कुछ निर्धारित मानकों के पालन करने पडेगें जिससे वन जीव प्रभावित ना हों, जिसके बाद वह उडाने भर सकेगें । जल्द से जल्द हैली सर्विस शुरू होने से राज्य सरकार को तो फायदा होगा ही वहीं सबसे ज्यादा फायदा बेसवरी से इंतजार कर रहे यात्रियों को होगा जो चार धाम यात्रा के लिए हैली सर्विस की आस लगाए बैठे हैं ।