11 सालों से अधूरा डोबरा चांटी पुल होगा शुरू, 825 मी. से ज्यादा नहीं बढ़ेगी टिहरी बांध की ऊंचाई

Please Share
11 सालों से अधूरा डोबरा चांटी पुल होगा शुरू, 825 मी. से ज्यादा नहीं बढ़ेगी टिहरी बांध की ऊंचाई 1 Hello Uttarakhand News »

केंद्र सरकार उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार जहां एक ओर टिहरी बांध की ऊंचाई को सीमित करने का फैसला ले चुकी है, वहीं प्रदेश में नया होटल मैनेजमेंट संस्थान खोलने को भी हरी झंडी मिल गई है। बीते रोज देहरादून दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल और सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बीच हुई बैठक के बाद ये घोषणा की गई है।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री गोयल और सीएम रावत के बीच हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। पिछले 11 सालों से अधूरे पड़े डोबरा चांटी पुल के लिए अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट एजेंसी से मदद ली जा सकती है और केंद्र सरकार की से भी मंत्री पीयूष गोयल ने पुल के लिए आर्थिक मदद दिलाने की बात कही है।

इसी के साथ टिहरी बांध की ऊंचाई अब 825 मीटर से ज्यादा नहीं बढ़ाने का फैसला भी लिया गया। बता दें कि काफी समय से टिहरी बांध की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है।

बांध की ऊंचाई को लेकर स्थानीय लोग काफी समय से चिंतित थे। उत्तराखंड में हॉस्पिटालिटी यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा भी बैठक के बाद ही की गई।

इसमें केंद्र सरकार की ओर से 75 फीसदी रकम टीएचडीसी खर्च करेगी और 25 फीसदी खर्च राज्य सरकार को वहन करना है।

इसी के साथ 2018 तक प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख घरों को भी बिजली देने का वादा किया है।

You May Also Like

Leave a Reply