सरकार से नाराज है उत्तराखंड टूर एंड ट्रैवल्स एसोसिएश्न, यात्रा रोकने के दिए संकेत..

Please Share

हैलो उत्तराखंड न्यूज की बीते रोज प्रकाशित खबर पर आज हरिद्वार में UKTTA ( उत्तराखंड टूर एंड ट्रैवल्स एसोसिएशन ) ने प्रेस वार्ता कर 20 मई से मोरारी बापू की कथा के खिलाफ हड़ताल पर जाने के संकेत दिये है। UKTTA के अध्यक्ष आशुतोष चंदेल ने मीडिया से बात कर बताया कि मोरारी बापू की 20 मई से केदारनाथ में कथा कर रहे हैं।

जिससे बाकी यात्रियों को हेली सेवा और ठहरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण कई यात्री या तो अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं या फिर हमसे शिकायत कर रहे हैं जिससे हमारे व्यपार पर असर पड़ रहा है। बता दें कि मोरारी बापू की कथा के लिए यूकाडा ने दो अतिरिक्त हेलिकॉप्टरों की व्यवस्था की है, जिनका किराया राज्य सरकार के निर्धारित किराये से लगभग दुगना वसूला जा रहा है।

जिसके लिए बाकी ऑपरेटरों के समय से एक से डेढ़ घंटे की फलाइंग को काट दिया गया है। जिससे आम यात्री परेशान हो रहा है। साथ ही कथा में कई होटलों को पहले ही ऊंचे दामों में उठाने से यात्रियों के सामने अब केदारनाथ में रूकने का संकट भी खड़ा हो गया है। जिसके बाद आज प्रेस वार्ता कर UKTTA ने सरकार से सख्त नाराजगी जताते हुए , कार्यवाही  न करने पर हड़ताल में जाने के संकेत दिये हैं।

You May Also Like

Leave a Reply