डीजीपी ने चारधाम पर ली वीडियो कान्फ्रेंस, सराहना भी की और निर्देश भी दिए

Please Share
डीजीपी ने चारधाम पर ली वीडियो कान्फ्रेंस, सराहना भी की और निर्देश भी दिए 1 Hello Uttarakhand News »

आज पुलिस महानिर्देशक एमए गणपति द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपद प्रभारियों  के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून व्यवस्था/चार धाम यात्रा के सम्बंध में समीक्षा बैठक ली गई।

एमए गणपति ने प्रचलित चार धाम यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यो विशेष रूप से भू-स्खलन आदि के दौरान मार्ग अवरुद्ध होने पर यात्रियों को सुरक्षित रखते हुए यात्रा को सुचारू बनाये रखने की सराहना की।

उन्होंने सभी धामों पर क्यूआरटी की टीमों को नियुक्त करने, टूरिस्ट पुलिस के कार्मिकों को समय-समय पर ब्रीफ करने, यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा किये जाने वाले अच्छे कार्यो के फोटो, यात्रियों के प्रशंसा पत्र आदि का अभिलेखीयकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने आगामी 10 दिनों के दौरान मौसम विभाग की भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत अपने-अपने जनपदों की मौसम विभाग के पूर्वनुमानों का सूक्ष्म अध्ययन कर आवश्यक पुलिस प्रबन्ध करने के लिये भी कहा। कॉन्फेंस में महानिर्देशक द्वारा कुछ मुख्य बातें

1-     01 जनवरी से 30 अप्रैल तक अपराधों की समीक्षा करते हुये जिन जनपदों में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि तथा घटनाओं का अनावरण कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनपद प्रभारी इसकी समीक्षा कर थाना प्रभारियों को इसके अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने तथा लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

2-    राज्य में सड़क दुर्घटनओं की संख्या में वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त करते हुये इसकी रोकथाम हेतु कार्ययोजना तैयार करने, हाई-वे पर हेल्मेट पहनने के नियम को सख्ती से लागू करने, ओवर स्पीड, ओवर लोड़िग को सख्ती से रोके जाने हेतु निर्देशित किया।

You May Also Like

Leave a Reply