सरकार की साख पर बट्टा लगा रहा रुद्रप्रयाग प्रशासन

Please Share
सरकार की साख पर बट्टा लगा रहा रुद्रप्रयाग प्रशासन 2 Hello Uttarakhand News »

सोनप्रयाग

आशीष गैरोला

उत्तराखंड सरकार जहां एक ओर केदारनाथ यात्रा को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती तो वहीं प्रशासन है कि यात्रा को लेकर अभी भी सोया हुआ है।ये वो अधूरी पार्किंग है जिसकी खबर हमने कुछ दिन पहले चलाई थी। .ये वो पार्किंग है जिसे यात्रा शुरू होने से पहले तैयार कर लेना चाहिए था। जिससे गाड़ियों को रखने की व्यवस्था हो सके।  लेकिन हाल ये है कि न तो टेंडर लेने वाली कंपनी इस पर ध्यान दे रही है औऱ न ही प्रशासन को इसकी कोई परवाह है।

सरकार की साख पर बट्टा लगा रहा रुद्रप्रयाग प्रशासन 3 Hello Uttarakhand News »

 वहीं दूसरी ओर जल संस्थान भी इस यात्रा को लेकर उदासीन बना हुआ है। पिछले लंबे समय से एक पाइपलाइन जुगाडबाजी पर चल रही है। ये वो पाइपलाइन है जिसका पानी यात्रा के दौरान सभी होटलो,ढ़ाबो एवं शौचालयों समेत सभी व्यवसायिक जगहों में जाता है। बावजूद इसके अब तक प्रशासन द्वारा न तो पाइप लाइन की हालात में न तो कोई सुधार किया गया है औऱ न ही इस पर संज्ञान लिया है। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर केदारनाथ की यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग प्रशासन क्यों इतना उदासीन बना हुआ है कि उसे अपनी आंखो के सामने होते हुए भी कोई कमी नहीं दिख रही है।

 

सरकार की साख पर बट्टा लगा रहा रुद्रप्रयाग प्रशासन 4 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply