अब इंग्लैंड के बड़े परदे पर दिखेगा, केदारनाथ आपदा का दंश

Please Share
अब इंग्लैंड के बड़े परदे पर दिखेगा, केदारनाथ आपदा का दंश 2 Hello Uttarakhand News »

कौन भूल सकता है जून 2013 में आयी विशाल केदारनाथ आपदा को ? आज इस आपदा को साढ़े तीन साल से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन आपदा को याद करो तो लगता है जैसे कल की ही बात हो। प्रदेश में आई इस भीषण आपदा का दर्द अब जल्द ही इंग्लैंड में दिखाने की तैयारी है।

केदारनाथ आपदा पर बनी फिल्म ‘बद्री दा क्लाउड’ 17 को देहरादून तो 21 को नैनीताल और इंग्लैंड में रिलीज होने वाली है। खास बात ये है कि फिल्म के अधिकांश कलाकार उत्तराखंड से ही हैं। जो फिल्म के माध्यम से देश विदेश तक आपदा का दंश दिखा रहे हैं।

फिल्म की गायकार सोनिया आनंद ने हैलो उत्तराखंड न्यूज को बताया कि देहरादून में फिल्म रिलीज होने के दौरान वह खुद अपने सहयोगियों और मित्रों के साथ फिल्म को देखिंगी। साथ ही साथ उत्तराखंड में किस तरह से फिल्म की दिशा औऱ दशा पर सकारात्मक बदलाव किया जाए इस पर भी चर्चा करेंगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग आपदा प्रभावित क्षेत्रों में की गई है।

फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कहानीकार और गीतकार देहरादून निवासी संजय सिंह हैं। हरियाणा निवासी राम मेहर जांगडा अभिनेता का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै, प्रमुख सचिव उमाकांत पंवार, हेमंत पांडे, देहरादून निवासी निधि नौटियाल और प्रियंका नेगी ने भी किरदार निभाया है। फिल्म के गाने गायक शान और सोनिया ने गाए हैं।

You May Also Like

Leave a Reply