चंपावत : बुधवार सुबह चंपावत में एक सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने खाई से शव निकालने का काम शुरू किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चंपावत में हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत पर गहरा दुःख जताया।
मैक्स वाहन(UK07 TA 1196) सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी धीरेंद्र गुंज्याल, एडीएम हेमन्त वर्मा, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, सीओ पीएस कफलिया भी टीम के साथ पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम शव निकलने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे चम्पावत स्वाला के पास की है। मैक्स वाहन में 11 से अधिक लोग सवार बताये जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला जा रहा है। फ़िलहाल अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। हादसे में नौ यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।