रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ धाम के कपाट नौ मई को खोले जाएंगे। पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पंचांग गणना के आधार पर घोषित की गई।
गणना के अनुसार, कपाट विशेष पूजा अर्चना के साथ सुबह 5:35 पर खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित करते पंडित बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति का श्रृंगार कर भोग लगाया गया। इसके बाद रावल भीमाशंकर की मौजूदगी में वेदपाठियों द्वारा पंचांग गणना कर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की। बाबा केदार की भोगमूर्ति के धाम प्रस्थान का दिन भी तय किया गया। इस दौरान विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं समेत वेदपाठियों द्वारा धार्मिक गीत और कीर्तन-भजन भी आयोजित किए गए। इस मौके पर बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, सीईओ बीडी सिंह सहित आचार्यगण, हक-हकूकधारी आदि मौजूद रहे।