छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला हुआ है। हमले में 9 जवान शहीद हो गए हैं। हमला सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में हुआ है। नक्सलियों ने इस घटना को लैंडमाइन के जरिए अंजाम दिया। घटना के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में 6 जवान घायल हुए हैं, जबकि 4 जवानों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी कल ही मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रभावित इलाकों का मोटरसाइकिल से दौरा किया था। घटना पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने सीआरपीएफ के डीजी से भी बात की है। पिछले साल भी मार्च में ही नक्सलियों ने यहां एक बड़ा हमला किया था। उस समय बस्तर में सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर नक्सलियों ने हमाला किया था। उस हमले में भी 11 जवान शहीद हुए थे।