पिथौरागढ़: पिछले 9 दिनों से रुकी कैलाश मानसरोवर यात्रा मंगलवार से एक बार फिर शुरु हो गई है। इस दौरान सबसे पहले 9 दिनों से पिथौरागढ़ में रुके आठवें दल के 57 सत्तावन सदस्यों को वायू सेना के एम.आई.17 हैलीकॉप्टर द्वारा गुंजी पहुंचाया गया। इसके बाद गुंजी में रुके 5 और छठे दल के सदस्यों को पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी पर उतारा गया। इस यात्रा के 5वें दल में जहां 59 उन्साठसदस्य शामिल थे तो वही छठे दल में 54 चवन यात्री शामिल थे।
इस प्रकार 113 यात्रीयों को गुंजी से पिथौरागढ़ पहुंचाया गया। यहां पहुंचे सभी यात्री जागेश्वर और भीमताल होते हुये दिल्ली के लिये प्रस्थान कर चुके है। वही 9वां दल इस समय चैकोड़ी से पिथौरागढ़ की यात्रा पर है। यात्रा से लौटे सभी यात्रियों का कहना है कि गुंजी से वापसी के इंतजार में उनको लम्बा समय लग गया, हालांकि वहां पर सभी प्रकार की सुविधाऐं ठीक थी। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार को इस यात्रा के लिये पैदल मार्ग को भी जल्द ही दुरुस्त करवाने का प्रयास करन चाहिए।