9 हेलीपैडों को डीजीसीए की अनुमति, 4 शेष – एक ऑपरेटर ने किया बैक आउट

Please Share
9 हेलीपैडों को डीजीसीए की अनुमति, 4 शेष – एक ऑपरेटर ने किया बैक आउट 1 Hello Uttarakhand News »

केदारनाथ में डीजीसीए द्वारा अब तक  9 हेली ऑपरेटरों पर उड़ान भरने की अनुमति दी जा चुकी है। एक हेली ऑपरेटर के बैक आउट करने से अब 4 ऑपरेटरों को अनुमति मिलना बाकि है।

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा 14 हेली ऑपरेटरों को केदारनाथ में उड़ने के लिए परमिशन दी गयी थी। जिसमें से एक हेली ऑपरेटर(बजाज एवियेशन) ने बिना किसी कारण के बेक ऑउट कर लिया था। जिसके बाद अब फिलहाल 14 में से 13 हेलिपैडो पर ही उड़ान भरी जा सकेगी।

आपको यह बता दें कि अगर एक हेलिपैड से उड़ान रुकती है तो भारी संख्या में केदारनाथ पहुंचने वालों को हेली सेवा की कमी के कारण दिक्कत उठानी पड़ सकती है। ऐसे समय पर जब केदारनाथ में अपार जनसैलाब केदार बाबा के दर्शन करने पहुंच रहा है अब यह देखने वाली बात होगी कि जब केदारनाथ की यात्रा चरम पर है और पूर्व की त्रासदी को देखते हुए हैलीकापटर यात्रा से सुरक्षित और सुलभ यात्रा हैली कम्पनियां दे रही हैं ऐसे में बजाज एवियेशन द्वारा किये गए गैर जिम्मेदाराना हरकत पर सरकार क्या कार्यवाही करती है।

You May Also Like

Leave a Reply