8 नहीं 7 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार

Please Share

देहरादूनः उत्तराखंड के 7 शिक्षकों का राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। इसमें चार बेसिक और तीन माध्यमिक शिक्षकों को शामिल किया गया है। शिक्षक दिवस के दिन चयनित शिक्षकों को बेहत्तर शैक्षिक गुणवत्ता के लिए राष्ट्रीय अध्यापक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार चयनित शिक्षकों में देहरादून जिले से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गल्जवाड़ी की सहायक अध्यापक शशि शर्मा और फूलचंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्‍स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ कुसुमरानी नैथानी व् प्रदेश से चमोली जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुडियानी, कर्णप्रयाग के सहायक अध्यापक भागचंद लाल केशवानी, नैनीताल जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नायक, हल्द्वानी की प्रधानाध्यापक विमला जोशी, पौड़ी जिले के राजकीय प्राथमिक बौंशाल की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी नैथानी शामिल हैं।

गौरतलब है कि हर साल उत्तराखंड राज्य से 8 शिक्षकों को राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। आपको बता दें कि एक विकलांग शिक्षक को भी यह सम्मान दिया जाता है। लेकिन एक भी विकलांग शिक्षक के द्वारा आवेदन न करने के चलते किसी भी विकलांग शिक्षक को सम्मान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण इस बार केवल 7 ही शिक्षक सम्मानित होंगें।

You May Also Like

Leave a Reply