नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज नामांकन करने का अंतिम दिन है, इसलिए तेजी से नामांकन प्रक्रिया जारी है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल के अलावा 35 से अधिक प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे हैं, वहीं बारी के इंतजार में अरविंद केजरीवाल को टोकन नंबर 45 मिला है। इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेंद्र दिल्ली कैंट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने पहुंचे हैं। दरअसल, AAP ने उनका टिकट काट दिया है, ऐसे वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे। नामांकन से ठीक पहले उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसमें उन्होंने लिखा है- ‘मैं कमांडो सुरेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी से रिजाइन करता हूं और मुझे सभी कार्यभार से मुक्त किया जाए। आम आदमी पार्टी मुखिया मंगलवार को डीएम दफ्तर में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डीटीसी कर्मी और अन्य लोग नामांकन करने पहुंचे हैं।