जसपुर: शैक्षणिक संस्थानों से मिलकर दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्राओं को गुमराह कर छात्रवृत्ति हड़पने के मामले की एसआईटी जांच कर रही है। वहीँ इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला सामने आया। छात्रवृत्ति की रकम हड़पने वालों ने कक्षा पांच तक पढ़े कारपेंटर को बीएड दर्शा दिया। कारपेंटर को बीएड होने की खबर एसआईटी टीम से लगी। एसआईटी छात्र छात्राओं से पूछताछ कर ब्यान दर्ज किए।
रविवार को एसआईटी टीम मोहल्ला चौहनान पहुंचे। वहां पर उन्होंने छात्र छात्राओं के ब्यान दर्ज किए गए। इस दौरान मोहल्ले के ही एक कारपेंटर फरीद हुसैन को टीम ने बुलाया और उससे बीएड करने बाबत पूछताछ की। पहले तो कारपेंटर टीम की बात समझ नहीं पाया। बाद में उसे विस्तार से बताया तो वह बात सुनकर हैरान रह गया। कारपेंटर ने टीम को बताया कि वह कक्षा पांच तक पढ़ा है। किसने उसको बीएड करा दिया, उसे इसकी खबर ही नहीं है।