देहरादून: आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के बयान के बाद आयुष छात्रों में काफी आक्रोश है। आंदोलन कर रहे छात्रों का आंदोलन करीब 56 दिनों से लगातार जारी है। छात्रों के साथ ही अभिभावक भी आंदोलन में डटे हुए है। मेडिकल स्टूडेंट और याचिकाकर्ता ललित तिवारी का कहना है कि, आयुष मंत्री इन संस्थानों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आहवान पर सभी छात्र कॉलेज जा रहे है। लेकिन कॉलेजों ने अभी भी मुख्यमंत्री और हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया है। इस दौरान सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री से ऐसे कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का कहना है कि, सरकार निजी आयुष कॉलेजों पर जबरन फीस कम करने का दबाव नहीं डाल सकती है। मंत्री के इसी बयान से छात्रों में आक्रोश है