देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड और सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड बोर्ड में 2,81,823 ओर सीबीएसई बोर्ड में 2,57,668 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1309 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें हाईस्कूल के 1,49,442 और इंटरमीडिएट के 1,32,381 विद्यार्थी हैं।
इस वर्ष हाईस्कूल में 4369 ओर इंटर में 1036 परीक्षार्थी पिछले वर्ष की तुलना में कम हैं। सीबीएसई देहरादून रीजन में इस बार 2,57,668 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मीलित होंगे। यूपी में 219 और उत्तराखंड में 137 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इस बार हाईस्कूल में 1,38,304 छात्र- छात्राएं और इंटर में 1,19,364 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए उत्तराखंड बोर्ड ने उड़न दस्ते बनाये हैं, जो किसी भी परीक्षा केंद्र पर चैकिंग कर सकते हैं। साथ ही अधिकारियों की भी एक टीम गठित की गई है, जो राज्यभर के केंद्रों की समीक्षा करेंगे।