अल्मोड़ा: प्रदेश की शिथिल शिक्षा प्रणाली से सभी वाकिफ हैं। विशेष रूप से सरकारी स्कूलों की शिक्षा, प्राईवेट स्कूलों की शिक्षा प्रणली की तुलना में काफी पीछे है। प्राईवेट बनाम सरकारी स्कूल का ऐसा ही एक मामला अल्मोडा में सामने आया है। जहाँ बदहाल शिक्षा प्रणाली से परेशान होकर अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला प्राईवेट स्कूलों मे करा रहे हैं। जिससे छात्र-छात्राओं की कमी के चलते सरकारी स्कूल खाली हो रहे हैं, इसी तरह अल्मोडा जिले के 53 स्कूल बन्द किये जा चुके हैं।
वहीँ इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, जिले के ऐसे 43 प्राथमिक विद्यालय और 10 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें छात्रों की संख्या 10 से भी कम है, जिस कारण शासन के निर्देशानुसार स्कूल बन्द कर दिये गये हैं।