लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में 5 साल की मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बच्ची की हत्या से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जमकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने पुलिस को देखते ही पथराव कर दिया। बता दें कि मासूम बच्ची शुक्रवार से गायब थी।
People block a road in Lucknow after a 5-year-old girl's death. H Kumar, SP Trans Gomti says "A missing person report was registered by us.During investigation, accused was arrested&body of victim was recovered&sent for postmortem. Some people started stone pelting in aggression" pic.twitter.com/O5enyhrRRj
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2018
जानकारी के मुताबिक, गोमती नगर इलाके से 5 साल की मासूम बच्ची शुक्रवार से गायब थी। रविवार को बच्ची का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं, बच्ची की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों को शांत कराने आई पुलिस पर लोग भड़क गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठी भांजी। जिसमें कई लोग घायल भी हो गए।